भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिन कठेरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसकरन सिंह कठेरिया को पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त करने पर भरथना विधान सभा के कई नेता, पार्टी पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर नवनियुक्त सपा के प्रदेश सचिव श्री कठेरिया ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व के आदेश का वे प्रमुखता से पालन करेंगे, उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वे पार्टी हित में तनमन से कार्य करेंगे।
कस्बा के शशिविलास गेस्ट हाउस में आयोजित स्वागत सम्मान के दौरान कठेरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा के प्रदेश सचिव जसकरन सिंह कठेरिया ने कहा कि हमारे महापुरुष श्रद्धेय लोहिया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार और संदेश व आदर्शाे को जन-जन तक पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी। वहीं उन्होंने पार्टी नेताओं, पदाधिकारी और समर्थकों द्वारा किए गए स्वागत सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन पर ऋण रहेगा, समय और वक्त आने पर कर्ज उतारने का प्रयास करूंगा। स्वागत सम्मान के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव बण्टी, प्रताप वर्मा, पवन यादव, हरीकिशन कठेरिया, राजकुमार भारती, सर्वेश कठेरिया, रजत कठेरिया, अशोक कठेरिया, मोहित यादव, श्रीनवेश यादव, प्रताप यादव आदि ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्री कठेरिया का पुष्पहार पहना व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया।

