लखना:- कडाके की शीतलहर व घने कोहरे के साथ पढ रही हाडकपाऊ सर्दी के चलते प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत लखना में उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी व चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल द्वारा 125 लाभार्थियों को गर्म कम्बल बितरित किये गये। जिन्हें पाकर गरीब,बेसहारा,असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे।
शनिवार की देर शाम नगर पंचायत परिसर कार्यालय लखना में उपजिलाधिकारी भर्थना काव्या सी व चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने लेखपाल राहुल चौबे की उपस्थित में नगर के 125 लोगों को सर्दी से वचाव करने के लिए गर्म कम्बल प्रदान किये।

एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गरीब,बेसहारा,असहाय विकलांग लोगों को कम्बल बितरण करने का कार्य किया गया है। इन कम्बल से अब यह लोग सर्दी का वचाव कर सकेंगे।इस मौके पर बृजेश कुशवाहा व नगर पंचायत कर्मचारी उपेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,गौरव यादव सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

