भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जिला अन्धता निवारण समिति इटावा द्वारा स्व0 गोपीराम दीक्षित की स्मृति में चतुर्थ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह्र 3 बजे तक कस्बा के मुहल्ला मन्दिर दानसहाय स्थित गोपीराम दीक्षित राइस मिल में आयोजित किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक सुबोध दीक्षित (एड0) ने देते हुए बताया कि लायन्स क्लब भरथना राधे-राधे के संयोजन में आयोजित उक्त नेत्र परीक्षण शिविर वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डा0 के0सी0 अग्निहोत्री के दिशा निर्देशन में सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि डा0 जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के द्वारा मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों के निःशुल्क लैंस लगाये जायेगें। सम्बन्धित मरीज अस्पताल में भर्ती होने की तैयारी से आयें। उन्हांेेने नगर व क्षेत्र के समस्त नेत्र रोगियों से उक्त परीक्षण में सहभागिता कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

