मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, अध्यापकों की तैनाती तथा विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र विद्यार्थियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें तथा विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएं। बैठक के अंत में विभागीय कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।


