आज बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने फेसबुक पर बहुजन समाज की आदर्श नेता सम्मानीय बहनजी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शिकायत प्रार्थना-पत्र सौंपा। इस प्रार्थना-पत्र को जिले के सम्मानित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बसपा सदर इटावा के जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी मा. डॉ. सुरजन सिंह, जिला प्रभारी मा. चंद्रभान दोहरे, जिला अध्यक्ष मा. सुनील जाटव, विधानसभा अध्यक्ष मा. देवेंद्र दोहरे (भरथना), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मा. नरेंद्र जाटव, विधानसभा अध्यक्ष मा. आनंद तथा पूर्व विधानसभा महासचिव डॉ. रणजीत सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि बहनजी का सम्मान बहुजन समाज के लिए सर्वोपरि है। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी न समाज स्वीकार करेगा और न ही कानून इसे बर्दाश्त करेगा। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर नफरत, बदजुबानी या अपमानजनक भाषा का कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन किसी भी सम्मानित नेतृत्व के प्रति अभद्रता अस्वीकार्य है।

कार्यकर्ताओं ने आशा जताई कि पुलिस प्रशासन इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी सम्मानित नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पूरी तरह एकजुट है और सम्मान की रक्षा से बड़ा कोई आंदोलन नहीं।

