मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत शनिवार को भाजपा कार्यालय इटावा में “एसआईआर जिला बैठक” आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री, विधानपरिषद सदस्य एवं कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र प्रभारी आदरणीय अनूप गुप्ता ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री आदरणीय धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक सरिता भदौरिया तथा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए अनूप गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बूथ स्तर पर जिम्मेदारियों को और मजबूत करने तथा पात्र मतदाताओं के नाम सुनिश्चित रूप से जोड़ने पर जोर दिया।

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि एसआईआर अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाए और सभी मंडलों में नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर पहुंचकर लोगों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग करें। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने बताया कि जिले भर में एसआईआर अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और प्रत्येक बूथ पर टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

