दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को विकास खण्ड जसवंतनगर की ग्राम पंचायत जसोहन में नव-निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम रहे, जिन्होंने फीता काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया।

उद्घाटन अवसर पर उदयवीर सिंह दुबे, खण्ड विकास अधिकारी–जसवंतनगर, विभागीय कार्मिकों तथा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। अध्ययन केन्द्र के शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध होने की उम्मीद जताई गई।


