भरथना- कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम सालिमपुर चौराहा के पास मंगलवार देर रात्रि हुए सड़क हादसे में नगला भगत मौजा भोली निवासी किसान मनोज कुमार (38 वर्ष) पुत्र रामऔतार प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात लगभग पौने 9 बजे उस समय हुआ, जब मनोज बाइक से अपने गाँव लौट रहा था।
परिजनों के अनुसार मनोज अपने पिता की बुआ के घर ग्राम धीसेला (बेलाहार) में आयोजित भण्डारा भोज में भाग लेकर वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान अंधेरे में सड़क पर अचानक निकला आवारा गौवंश की चपेट में आने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। राहगीरों ने दुर्घटना की जैसे ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक घायल मनोज की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसान मनोज अपने पीछे पत्नी रोशनी, मां लज्जावती तथा चार मासूम बेटियाँ खुशी 15 वर्ष, वर्षा 13 वर्ष, सृष्टि 8 वर्ष, श्रद्धा 3 वर्ष को रोता-बिलखता छोड़ गया। छोटा भाई अनिल व रविन्द्र भी शोकाकुल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।

