मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत शास्त्री चौराहा, नई मंडी इटावा में लगाए गए विशेष कैंप का एसपीए जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ एवं जिला मंत्री वीरू भदौरिया ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने कैंप पर मौजूद बीएलओ से बातचीत कर फॉर्म भरने की प्रगति, मतदाता सूची अद्यतन की स्थिति और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आमजन को फॉर्म भरने, संशोधन कराने और नए नाम जोड़ने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ ने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल आधार है, इसलिए अभियान को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है।
जिला मंत्री वीरू भदौरिया ने बीएलओ को समयबद्ध कार्य और जनसहयोग बढ़ाने के निर्देश दिए। कैंप पर लोगों की अच्छी उपस्थिति देखने को मिली और अभियान सुचारू रूप से जारी रहा।

