चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रतिष्ठित “हेल्थ कॉन्क्लेव – विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” में यूपीयूएमएस सैफ़ई के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने प्रतिभाग कर अपने महत्त्वपूर्ण विचार साझा किए।

कुलपति प्रो. सिंह ने कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश में फार्मा रिसर्च और इनोवेशन के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि शैक्षणिक संस्थान, शोध प्रयोगशालाएं और फार्मा उद्योग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, तो दवा अनुसंधान को नई दिशा मिल सकती है और प्रदेश फार्मा क्षेत्र में देश का अग्रणी हब बनकर उभर सकता है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आधुनिक तकनीक, उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर और सहयोगात्मक शोध के माध्यम से नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं, जिससे न केवल अनुसंधान को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी सुनिश्चित होगा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में यूपीयूएमएस के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. अमित सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यूपीयूएमएस सैफ़ई ने पुनः स्पष्ट किया कि संस्थान शोध, नवाचार और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और प्रदेश के स्वास्थ्य विकास में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा।

