डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में पंचायती राज महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार गौतम ने छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

सीडीओ अजय कुमार गौतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में डिजिटल साधन शिक्षण प्रक्रिया को और प्रभावी बनाते हैं। टैबलेट मिलने से छात्राएं ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और विभिन्न सरकारी शैक्षिक पोर्टल्स का लाभ आसानी से उठा सकेंगी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। छात्राओं ने सरकार द्वारा मिल रहे इस डिजिटल सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और इसे अपनी पढ़ाई में अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का समापन सीडीओ द्वारा सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।


