वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह (@BrijeshS_211) ने रिज़र्व पुलिस लाइन इटावा में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी ली। परेड के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों एवं जवानों की ड्रेस, अनुशासन तथा परेड कौशल का अवलोकन किया। उन्होंने दस्तावार निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें वाहन, बैरक, शस्त्रागार से लेकर विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वच्छता, व्यवस्थाओं और संसाधनों के समुचित उपयोग पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

जवानों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी के निर्देश पर दौड़ का आयोजन कराया गया। इसमें पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एसएसपी ने कहा कि फिट पुलिस कर्मी ही बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं, इसलिए नियमित व्यायाम और अनुशासन पुलिस सेवा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।


