जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित यूपैसिकॉन कानपुर 2025 में हमारे विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का गौरव बढ़ाया।

सम्मेलन के दौरान प्रो. डॉ. एस.पी. सिंह और प्रो. डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह ने एक महत्वपूर्ण अकादमिक सत्र की अध्यक्षता की, जिसमें नवीन शोध, तकनीक और शल्य चिकित्सा में हो रहे आधुनिक बदलावों पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राम लक्ष्मण सिंह वर्मा ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर प्रतिभागियों से सराहना प्राप्त की।

इसके अतिरिक्त, डॉ. राम लक्ष्मण सिंह वर्मा और डॉ. शेष कुमार वर्मा ने सम्मेलन के तहत आयोजित विशेष कार्यशाला में भाग लिया, जहाँ उन्होंने उन्नत शल्य चिकित्सा विधियों और आधुनिक तकनीकों के व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किए।

जनरल सर्जरी विभाग की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में चिकित्सा शिक्षा एवं शोध को नई दिशा देने वाली साबित होगी।

