दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र विष्णु यादव ने प्रथम स्थान और ऋशित अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता ज़िला युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई थी।
सबसे गर्व की बात यह है कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विष्णु यादव का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति के लिए किया गया है, जहाँ वे दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने मॉडल और नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
विद्यालय परिवार, शिक्षकों और अभिभावकों ने दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

