मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर SIR) को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के उद्देश्य से भाजपा कार्यालय पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में सम्मिलित होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क कर पात्र मतदाताओं के फार्म भरवाने और सूची में शुद्धिकरण कार्य को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

बैठक में मतदान केंद्रवार दायित्वों की समीक्षा की गई तथा एसआईआर अभियान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति भी तय की।

