समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के छोटे भाई आर्यन यादव के विवाह समारोह में सपा परिवार का भव्य जमावड़ा देखने को मिला। देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे नेताओं ने नवविवाहित दंपति को शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया।

विवाह समारोह में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव, सांसद आदित्य यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव सहित समाजवादी परिवार के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

नेताओं की उपस्थिति से समारोह बेहद गरिमामय रहा और पूरे कार्यक्रम में सपा परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा।


