इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान, इटावा में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया तथा जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने लगभग 145 नए दंपतियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना न सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है।

कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों और आम नागरिकों ने भी नवदंपतियों को मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।


