ग्राम पंचायत सिंघौली, विकास खण्ड महेवा में दिनांक 21 नवम्बर 2025 को नव-निर्मित खेल मैदान का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने फीता काटकर किया।

ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और उचित मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं एवं बच्चों के लिए यह खेल मैदान विकसित किया गया है। वॉलीबॉल, दौड़ तथा अन्य आउटडोर खेलों के लिए आवश्यक सुविधाएँ और व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में बृजविहारी त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी–महेवा सहित अनेक ग्रामीणजन, खिलाड़ी और प्रतिभागी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने खेल मैदान की शुरुआत को क्षेत्र में युवा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


