कस्बे लखना में अनूप राजावत द्वारा स्थापित नवीन RBS रेस्टोरेंट का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया और इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि लखना क्षेत्र में इस तरह के आधुनिक एवं स्वच्छ भोजनालयों से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा कस्बे को नई पहचान मिलेगी।

अनूप राजावत ने विधायक सरिता भदौरिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ग्राहकों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यापारी तथा युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

