यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS) के अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार राजपूत ने वाराणसी में आयोजित प्रतिष्ठित KNEE 360 – 2025 सम्मेलन में संकाय सदस्य के रूप में अपना उत्कृष्ट योगदान दर्ज कराया। उन्होंने “Deformity to Mobility: Role of TKR in Bilateral Severe Varus Knee – 360” विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अपने प्रस्तुतीकरण में डॉ. राजपूत ने गंभीर द्विपक्षीय वैरस डिफॉर्मिटी वाले मरीजों में टोटल नी रिप्लेसमेंट (TKR) की भूमिका, चुनौतियाँ और आधुनिक तकनीकी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उनकी वैज्ञानिक व्याख्या, क्लिनिकल अनुभव और सरल प्रस्तुति शैली की देशभर से आए विशेषज्ञों ने सराहना की।

यह उपलब्धि UPUMS सैफई के लिए गर्व का विषय है। माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार तथा संपूर्ण संकाय सदस्यों ने डॉ. राजपूत को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। संस्थान ने इसे चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी बढ़ती साख का एक और सशक्त प्रमाण बताया।

