कार्यक्रम में पहुँचकर विधायक सरिता भदौरिया ने विधिवत भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कथा की शुरुआत का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सेवा भारती द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि श्रीरामकथा जैसी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कड़ी समाज को एकजुट करने का कार्य करती है।

कथावाचक महंतों एवं संतजनों ने प्रथम दिवस पर भगवान श्रीराम के बाललीला एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला, जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने श्रद्धापूर्वक सुना। नुमाईश पंडाल में भक्तिमय माहौल देखने को मिला और आयोजन समिति ने विधायक का स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर सेवा भारती के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अनेक श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

