इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्रों में सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने गुरुवार को अपनी देवतुल्य जनता के बीच पहुंचकर विभिन्न विकासपरक एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

दौरे के दौरान सांसद ने क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को सुना। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और वे जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहेंगे।

सांसद जी ने कई स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों, सामाजिक आयोजनों तथा निरीक्षण स्थलों पर पहुंचकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की।

क्षेत्रीय जनता ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने जनता को आश्वस्त किया कि वे निरंतर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

