बकेवर:- महेवा विकास खंड के लवेदी क्षेत्र स्थित बहादुरपुर घार के 33/11 विद्युत सब स्टेशन पर 11 नवंबर से 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। इसके कारण फीडर से जुड़े 40 गांवों में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है और किसानों के 160 नलकूप बंद पड़े हैं। इससे क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है और किसान सिंचाई न होने से परेशान हैं।

शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर (जेई) नरदेव सिंह गौतम ने ट्रांसफार्मर को ठीक कराने के लिए इटावा मुख्यालय से क्रेन मशीन और मिस्त्रियों को बुलाया। हालांकि, अभी तक इसे ठीक करने में सफलता नहीं मिल पाई है।
विद्युत उपभोक्ताओं को फिलहाल सुबह-शाम लखना फीडर और सरायजलाल फीडर से जोड़कर रात्रि में रोशनी के लिए बिजली आपूर्ति की जा रही है। जेई नरदेव सिंह गौतम ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

