DPS इटावा में आज बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे कक्षा 1 और 2 के नन्हे सितारे, जिन्होंने मंच पर भारत के महान वीरों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों का शानदार प्रस्तुतीकरण कर सभी का दिल जीत लिया।

नन्हे कदमों में बड़े सपनों की चमक और देशभक्ति से भरे दिलों के साथ बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों, वैज्ञानिकों, नेताओं और समाजसेवियों की भूमिकाएं निभाते हुए मंच को जीवंत कर दिया। उनकी मासूम अभिव्यक्ति, संवाद और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उनमें देशप्रेम, अनुशासन और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं। विद्यालय परिसर उत्साह, तिरंगे के रंग और बच्चों की उजली मुस्कानों से भर उठा—और बाल दिवस बन गया अविस्मरणीय।

