विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत अदलीपुर में निर्मित अध्ययन केन्द्र का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन जिला विकास अधिकारी, इटावा राकेश प्रसाद ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी–भरथना विजय शंकर सहित अन्य अधिकारी, ग्राम प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अध्ययन केन्द्र की सुविधाओं का अवलोकन करते हुए इसे शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय पहल बताया।

ग्रामवासियों ने अध्ययन केन्द्र की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को बेहतर अध्ययन वातावरण और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

