विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मेडिसिन विभाग, UPUMS सैफई द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मरीजों को मधुमेह के जोखिम कारकों, संभावित जटिलताओं, दवा उपचार, तथा शुगर नियंत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विषय से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की—
डॉ. पंकज (एसोसिएट प्रोफेसर) ने मधुमेह के जोखिम कारकों के बारे में जागरूक किया।
डॉ. विजय (प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन) ने दवाओं और उनके नियमित सेवन के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने मधुमेह की जटिलताओं और उनकी रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें मरीजों और उपस्थित लोगों ने मधुमेह से बचाव और नियंत्रण हेतु जागरूक रहने का संकल्प लिया। साथ ही सभी मरीजों का शुगर स्तर मापकर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमेह के बढ़ते जोखिम को कम करना और लोगों में समय पर पहचान एवं नियंत्रण की समझ विकसित करना रहा।

