“NDA ने दिखा दिया है अपना दम — और महागठबंधन में अब बचा है सिर्फ़ ग़म ही ग़म।” बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक व प्रचंड जीत पर प्रदेशभर में उत्साह का माहौल रहा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष आनु गुप्ता ने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जसवंतनगर चौराहा पर पटाखे चलाकर खुशी का इज़हार किया।

कार्यकर्ताओं ने मोदी और NDA के समर्थन में नारे लगाए और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। पूरे क्षेत्र में NDA की इस जीत को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिला।

नेताओं ने कहा कि यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व की जीत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, स्थिरता और विकास मॉडल की ऐतिहासिक स्वीकृति है।


