वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह (@BrijeshS_211) द्वारा आज जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी शिकायत का निष्पक्ष एवं समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए, जिससे आमजन को न्याय मिल सके और पुलिस पर जनविश्वास और अधिक सुदृढ़ हो। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।

