इटावा में आयोजित मृत्युंजय मां पीतांबरा महामाई के भव्य महायज्ञ में आज सभासद सरद भाजपई अपने परिवार सहित शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर मां पीतांबरा महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा एवं आध्यात्मिकता का माहौल व्याप्त रहा। सभासद सरद भाजपई ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आस्था, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस दिव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

