नगर के इटावा क्लब में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कानपुर प्रांत, जिला इटावा के “मणिकर्णिका जिला छात्रा सम्मेलन” में आज सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

विधायक भदौरिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए छात्राओं को सफलता के सूत्र बताए और जीवन में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रभक्ति जैसे मूल्यों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और समाज के विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक द्वारा दिए गए प्रेरक संदेश से आत्मविकास एवं राष्ट्रसेवा की दिशा में प्रेरणा प्राप्त की।


