अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, चार चोरी के मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पर चोरी एवं अवैध हथियार रखने के मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई इटावा पुलिस की अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की प्रशंसा की।

