उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर 2025) के अवसर पर एक माह तक चलने वाला जनजागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनोवैज्ञानिक कल्याण को बढ़ावा देना और मानसिक रोगों से जुड़े सामाजिक कलंक को दूर करना रहा। यह अभियान प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस वर्ष की थीम — “Access to Services – Mental Health in Catastrophes and Emergencies” — के अंतर्गत आपदाओं और आपात स्थितियों के दौरान मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता और समुदाय में पुनर्प्राप्ति की क्षमता (resilience) के महत्व पर विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत ओपीडी आगंतुकों को जानकारीपूर्ण पैम्पलेट वितरण, संवादात्मक चर्चाएँ, तथा तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रारंभिक लक्षणों पर परामर्श सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और कहा कि इस पहल से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिली।

