बकेवर:- बकेवर नगर के 50 शैय्या अस्पताल में सोमबार को ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। जहां ओपीडी में चिकित्सक डा रविन्द्र शाहू द्वारा मरीजों को देखकर दबाएं लिखकर दी गयी।
सीजनल मरीजों की संख्या बढने के चलते सोमवार को अस्पताल में मरीजों की बुखार,बायरल बुखार,खांसी,जुकाम व खुजली के मरीजों ने पहुंचकर ओपीडी में अपनी मर्ज दिखाकर दबा ली। इसके साथ ही नेत्र सर्जन व दन्त चिकित्सक भी अपनी ओपीडी करके मरीजों को दबाएं दे रहे हैं।

इस अस्पताल में जब चिकित्सा अधीक्षक डा वीरेन्द्र भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि मरीजों को लाइन लगवाकर ओपीडी में दबाएं मर्ज देखकर चिकित्सक लिख कर फार्मासिस्ट से दबाएं ले रहे हैं। वहीं जांचे भी कराई जा रही हैं। इससे मरीजों को कोई दिक्कत न हो सके। वहीं फिजीशियन चिकित्सक की लगातार शासन से पत्र लिखकर मांग की जा रही है।

