उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की ‘प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति’ के माननीय सभापति अंगद सिंह ने आज प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के साथ इटावा लाइन सफारी का भ्रमण किया।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सफारी परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, रखरखाव और प्रबंधन प्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने सफारी की ऊर्जा आवश्यकताओं और बैकअप प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मा. सभापति अंगद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति और बेहतर विद्युत प्रबंधन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

भ्रमण के दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं सफारी प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।


