आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्री एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगमन पर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने एमएलसी अनूप गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, व्यापारियों एवं प्रोफेशनल वर्ग के लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सशक्त दृष्टिकोण है, जो स्थानीय उद्यम, नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और देश की आर्थिक प्रगति में अपनी भूमिका निभाएं।

