बकेवर:- इटावा जिले के महेवा विकास खंड के अन्तर्गत नगर बकेवर के इटावा रोड पर किसान द्वारा अपने खेत से धान की फसल काटने के बाद उसकी पराली में दिन दहाडे आग लगाकर सरकार के नियम निर्देशों की धज्जियां उड़ाई।
रविवार की शाम को बकेवर नगर के इटावा रोड पर सरकार द्वारा पराली न जलाने के सख्त निर्देश के बाबजूद किसान पराली खेतों में जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार द्वारा मीडिया पर तमाम प्रचार के बाबजूद किसान खेत में पराली जलाने में जुटे हुए हैं। वहीं जब कि तहसीलदार भर्थना दिलीप कुमार द्वारा लेखपाल टीम के साथ गाँव गाँव गोष्ठियों को आयोजित करके धाञ की पराली न जलाने के निर्देश किसानों को दिये थे।

इसके बाबजूद किसान धान कटते ही पराली जलाकर सरकार के इस निर्देश की धज्जियां उडाते देखे जा रहे हैं। वहीं इस सम्बन्ध में जब तहसीलदार भर्थना दिलीप कुमार से बात की उन्होंने बताया कि इसकी निगरानी लेखपालों व ड्रोन से कराई जा रही है। इन किसानों पर विधिक कार्यवाही व जुर्माना बसूला जाएगा।

