उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरकारी उच्च विद्यालय जुआ एवं सरकारी उच्च विद्यालय करमपुर, औरैया के 42 मेधावी विद्यार्थी शामिल हुए।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर और एकेडमिक ब्लॉक का भ्रमण कर विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सा एवं पैरामेडिकल शिक्षा की कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझा और स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर के अवसरों के प्रति गहरी रुचि दिखाई।

कार्यक्रम का नेतृत्व जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं में उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें उच्च लक्ष्य निर्धारित करने व बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और यूपीयूएमएस के शैक्षणिक माहौल से गहराई से प्रेरित हुए।

