ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने दिवियापुर और औरैया विधानसभा क्षेत्रों में जनसेवा के भाव से प्रेरित होकर गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए।

सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल आधार है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में किसी को भी ठिठुरने न दिया जाए, यह हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। इस भावना के साथ विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

कंबल वितरण के दौरान सांसद ने अपने देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, जो हर परिस्थिति में समाज के बीच सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे तथा सांसद द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की सराहना की।


