जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के इंसीडेंट मैनेजर सुनीत चौहान ने आज हाईवे और सर्विस रोड का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे गिट्टी, मौरंग, बालू एवं अन्य निर्माण सामग्री रखकर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकानदारों और मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी।
इंसीडेंट मैनेजर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लोग 24 घंटे के भीतर सड़क किनारे रखी गई सामग्री को हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सड़कों और सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री रखना न केवल यातायात के लिए बाधक है बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे अवैध रूप से कोई भी सामग्री न रखें और स्वच्छ व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

