बकेवर:- बकेवर नगर के बहुउद्देशीय किसान प्राथमिक सहकारी समिति पर डीएपी खाद बीते पांच दिनों से न आने के चलते किसानों को एन पी के खाद लेकर जाना पड़ रहा है। वहीं तमाम डीएपी लेने के लिए पहुंच रहे किसानों को बापस लौटना पड रहा है। जिससे किसानों की आलू,गैंहू की बुबाई पिछडती नजर आ रही है।
ग्राम चटोरपुर निवासी गजेन्द्र सिंह यादव,प्रदीप कुमार,रामसिंह बताते हैं कि पांच दिनों से बकेवर समिति पर डीएपी खाद न आने के चलते हम लोग रोज बापस लौट रहे हैं। वहीं किसानों को सचिव द्वारा एन पी के खाद लेने की बात कही जा रही है।
बारिश होने के चलते किसानों की आलू व गैंहू,बेझर की बुबाई भी पिछड़ गयी है। अब डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। जिससे कुछ किसान मजबूरन एनपीके खाद लेकर लौट रहे हैं। वहीं सचिव राजीव गोयल से बात की तो उन्होंने बताया कि डीएपी खाद की 600 बोरियां एक दो दिन में रैक आने के बाद आ जाएगी। वहीं अभी एनपीके की 600 बोरियां आई थी इसको किसानों को बितरित किया जा रहा है।

