वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार, सूचना प्राप्त हुई थी कि अंशू पुत्र मंगल बाबू (उम्र लगभग 4 वर्ष) तथा शिवांश पुत्र विनय कुमार (उम्र लगभग 4 वर्ष) अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मिशन शक्ति केंद्र एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 पुलिस टीमें गठित कीं।
बच्चों की फोटो, नाम, पता और हुलिया संबंधित टीमों के साथ साझा करते हुए उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित किया गया। पुलिस टीमों ने लगातार प्रयास करते हुए दोनों नाबालिगों को सकुशल खोज निकाला।
बच्चों के परिजनों को जब अपने लापता बच्चों से मिलवाया गया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों ने इटावा पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह की तत्परता और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस सफल कार्रवाई ने पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत किया है।

