विकास खण्ड जसवंतनगर की ग्राम पंचायत धनुआं में निर्मित अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे सहित विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत ने कहा कि अध्ययन केन्द्र ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का सशक्त माध्यम सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव-गांव में शिक्षा का प्रकाश पहुंचे और बच्चों को बेहतर अध्ययन वातावरण मिले।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने अध्ययन केन्द्र की स्थापना को ग्राम के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

