जेएसटी न्यूज एंड एडवरटाइजिंग की द्वितीय एलईडी स्क्रीन का शुभारम्भ आज नुमाइश चौराहे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उद्घाटन से पूर्व मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सैफ तैमूरी ने मुख्य अतिथि एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर, सीओ सिटी अभयनारायण राय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा तथा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सैफ तैमूरी ने कहा कि आधुनिक एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आम जनता को समसामयिक समाचार, सरकारी योजनाओं और सामाजिक जागरूकता संदेशों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल इटावा शहर को डिजिटल सूचना के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी।

