भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मेदान्ता हॉस्पीटल लखनऊ एवं जयगोपाल गायत्री देवी लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान् में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 7 नवम्बर को जयोत्री एकेडमी में किया जायेगा। जिसमें विभिन्न रोगों से सम्बन्धित जाँचें भी की जायेगीं।
उक्त आशय की जानकारी संस्था निदेशक व शिविर संयोजक डा0 नितिन पोरवाल ने देते हुए बताया कि आगामी 7 नवम्बर दिन शुक्रवार को जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह्र 1 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सामान्य रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग से सम्बन्धित परामर्श की जा सकती है। साथ ही बी0पी0, शुगर, ईसीजी, बीएमडी, हार्टरेट, पीएफटी, ऑक्सीजन की जाँचें भी होगी। संयोजक श्री पोरवाल ने बताया कि निःशुल्क शिविर के दौरान मस्तिष्क एवं स्पाइन (न्यूरो) रोग विशेषज्ञ/न्यूरोलॉजी रिजेन्सी कानपुर डा0 अभिजीत सिंह सचान के द्वारा भी कमर/सिर/गर्दन दर्द, दिमागी बुखार, सिर में पानी भरना, हाथ-पैर सुन्न पडना, मिर्गी के दौरे, फालिज, ब्रेन ट्यूमर, रीढ की हड्डी का फ्रैक्चर/खिसकना आदि विभिन्न रोगों से सम्बन्धित परामर्श की जा सकती है। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त पीडितजनों से उक्त शिविर में सहभागिता कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

