सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले शास्त्री चौराहा पर एक रोडवेज बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर ईदगाह चौराहा पर स्थित जनरल स्टोर और मकानों में जा घुसा।

हादसे के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि देर रात होने के कारण भीड़ कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और दुकानों को भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

                                    