जिले में घटित एक प्रकरण को लेकर भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने तथा कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। साथ ही, संबंधित आरोपियों पर गंभीर धाराएं बढ़ाए जाने की मांग भी रखी गई है, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द दंडित करना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान अन्य भगवा सेवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे।

