आजाद नगर टीला, बिजली फीडर के पास निवासी शिफा पठान (आयु 12 वर्ष) के एक वीडियो के वायरल होने से शहर में हलचल मची हुई है। जानकारी के अनुसार शिफा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो डाला था जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।

शिफा से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह वीडियो उसके पिता मों शब्बीर, मां शविना तथा उसके मित्र आशिफ (पुत्र नामालूम) के कहने पर बनाया गया था। शिफा ने कहा कि तीनों ने उसे बताया था कि इस तरह का वीडियो डालने से उसके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और उसके अकाउंट में आर्थिक लाभ भी आएगा।

घटना के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर तनाव जताया जा रहा है; सामाजिक शान्ति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। मामले की तथ्यपरक जांच की जा रही है और जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक पाई जाएगी, उसे नियमों के अनुसार अंजाम दिया जाएगा।

खासतौर पर प्रशासन और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे शांति बनाये रखें तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित सामग्री के प्रति समझदारी और संयम बरतें, ताकि साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

