सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने जिले के दौरे के दौरान फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष की गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर संगठन की मजबूती और एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बंधुजन भी मौजूद रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पार्टी की नीतियों और जनहित की भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।


