ग्राम इटगांव में अपने प्रियजनों को खो चुके विभिन्न शोकाकुल परिवारों से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ ने मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी परिवार उनके साथ खड़ा है। प्रदीप शाक्य ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

