श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, पंसारी टोला में पत्रकार चौ. अभिनंदन जैन (नंदू) की ताई स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी जैन की उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री डॉ. ज्योति वर्मा, सभासद शरद बाजपेयी सहित कई अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि स्वरूप मौन धारण किया गया तथा परिवारजनों ने उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में चौ. सुरेश जैन, अखिलेश जैन, स्वदेश जैन, आलोक जैन, प्रशांत जैन, भोलू जैन, सम्यक जैन, निखिल जैन सहित समस्त चौधरी परिवार मौजूद रहा। सभी ने मिलकर स्वर्गीय शकुंतला देवी जैन के सरल, सौम्य एवं समाजसेवी व्यक्तित्व को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।

